रायपुर । प्रधानमंत्री की सभा में बने मंच पर कल छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी थी। फोटो सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर राजनीति गरमा गयी है। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट पर भाजपा पर तीखा तंज कसा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है ..
दिल को इस बात का सुकून है, क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे, कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे, जय छत्तीसगढ़ महतारी! बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
वहीं छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर गरमायी सियासत के बीच पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी सरकार पर वार किया है। केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशवासियों के साथ अन्याय और शोषण करती रही है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का दुरुपयोग किया है। जबकि बीजेपी ने प्रदेशवासियों को सम्मान दिया और इसका निर्माण किया। कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी को बीजेपी ने शुरू से सम्मान दिया है। कांग्रेस शोषण करने वालो को अपने साथ बैठाते है,क्या यह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे संरक्षक हो सकते है। भाजपा सिर्फ अपने स्वास्थ के लिए छत्तीसगढ़ महतारी को याद करती है।