देशभर में नकली सोना का खेल, पहले रखते थे गिरवी, फिर ज्वेलरी दुकान के संचालकों को ऐसे बनाते थे शिकार

रायपुर। देश भर में नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियान देशभर में घुम-घुम कर नकली सोना गिरवी रखकर ठगी की घटना को अंजाम देते है।
आरोपियों द्वारा थाना विधानसभा, थाना आरंग एवं थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालकों को अपना शिकार बनाये थे। आरोपियान प्रार्थियों के पास नकली सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर लाखों रुपए नगदी रकम प्राप्त किये थे ।
आरोपियान ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी आधार कार्ड एवं आभूषणों के रसीद का उपयोग करते थे। दोनों आरोपी मूलत: मुम्बई महाराष्ट्र के निवासी है। आरोपियान फ्लाईट से रायपुर आकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिये थे। आरोपियों के कब्जे से ठगी की नगदी रकम 50,000/- रुपए जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. साहेब बनर्जी पिता जोगेश बनर्जी उम्र 36 साल साकिन पृथ्वी पैरादाइस मीरा रोड इस्ट प्रेजेंट पार्क पुलिस स्टेशन- थाने मुम्बई महाराष्ट्र।
02. अक्षय सोनी पिता हेमंत सोनी उम्र 27 साल साकिन- पृथ्वी पैराडाईश मीरा रोड इस्ट प्रेजेंट पार्क पुलिस स्टेशन थाणे मुम्बई महाराष्ट्र।
कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश शर्मा थाना प्रभारी विधानसभा, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सउनि सैयद ईरफान, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, आर. मुनीर रजा, जसवंत सोनी, विरेन्द्र बहादुर सिंह, लक्ष्मी नारायण साहू म. आर. बबीता देवांगन तथा थाना विधानसभा से सउनि लखन साहू एवं आर. मुकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।