फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ, चुनावी तैयारियां तेज … इन जगहों पर कर सकते जनसभा …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्रियों का दौरा बढ़ गया है। हाल ही में पीएम मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदेश को 7600 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया था। वहीँ उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मनसुख मंडाविया मौजूद थे। वहीँ अब यह जानकारी आ रही है कि पीएम मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं जहां वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
अमित शाह 14 जुलाई को और अगस्त में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। अमित शाह छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ बड़ी बैठक करेंगे और नेताओं को दिए टास्क की समीक्षा करेंगे। वहीँ पीएम मोदी अगले महीने कई जगह जन सभाओं को संबोधित करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के दौरे को लेकर अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था और शराब घोटाला, भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए थे। वहीँ पीएम मोदी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया था। आगामी समय में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में भाजपा सक्रिय हो गई है और केंद्रीय नेताओं का दौरा तेज हो गया है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारियों का भी ऐलान किया है। ओम माथुर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया गया है और डॉ मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी।