रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों आंदोलनों का दौर जारी है। शिक्षक संगठन, कर्मचारी संगठन, संविदा कर्मचारी संगठन सरीखे कर्मचारी वर्ग आंदोलन पर उतारू हैं। 5 शिक्षक संगठनों ने मिलकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 18 जून से आंदोलन का आगाज करने का ऐलान किया है। सहायक शिक्षक/सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत एक मंच पर एक साथ नजर आने वाले हैं।
इधर संयुक्त मोर्चा बनने के बाद प्रदेश के अन्य डेढ़ दर्जन शिक्षक संगठनों ने भी अपनी अलग-अलग रणनीति बनानी शुरू कर दी है। प्रदेश के 16 अलग-अलग शिक्षक संगठनों की बैठक 13 जुलाई को रायपुर में होगी। बैठक का मुद्दा प्रथम नियुक्ति तिथि से समस्त देय का लाभ दिलाने का है। शिक्षक एलबी संवर्ग के 16 संगठनों की बैठक दोपहर 12 बजे से लाखे नगर रायपुर में होगी।
इस बैठक में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए शिक्षा विभाग में समस्त लाभ पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, पुरानी पेंशन, सम्पूर्ण पेंशन लाभ के लिए 20 वर्ष की सेवा अवधि की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने प्रदेशभर के समस्त शिक्षक एलबी (संवर्ग) संघो का आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर में बुलाया गया है।
इन संगठनों की होगी बैठक
कृष्ण कुमार नवरंग, प्रदेश अध्यक्ष छग गवर्मेंट एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन
राजनरायण द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ