रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अब सीएम भूपेश बघेल ने भी ये कह दिया है कि देखते रहिये, इन्तजार करते। इसी के साथ संगठन के बाद अब सत्ता में बदलाव के कयास बढ़ गए हैं।
इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम से इस्तीफ़ा लिया जा सकता है वहीँ उनकी जगह पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मंत्री बनाए जा सकते हैं। मोहन मरकाम कल साढ़े 11 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीँ यह भी खबर है कि मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री रूद्र गुरु, कवासी लखमा से भी इस्तीफा लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, यह खबर भी आ रही है कि मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि कल बुधवार देर शाम मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ पद से हटा कर बस्तर से सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया है।