पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी…

सरगुजा। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में एक युवक ने शराब के नशे में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतक पुरूषोत्तम पैकरा 30 वर्ष ग्राम बेलगांव में रहता था। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदि था और आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद करता था।
पत्नी द्वारा काम धंधा करने को कहने पर मृतक उसके साथ मारपीट करता था। बताया जाता है कि 9 जुलाई को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने चार साल के पुत्र को लेकर अपनी मायके ग्राम चिरगा चली गई। पत्नी के जाने के बाद मृतक पुरूषोत्तम उदास रहने लगा और किसी से बातचीत नहीं करता था। बताया जाता है कि बीती रात पुरूषोत्तम खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। जब सुबह परिजन देखे तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।