
आरंग। राजधानी में रायपुर में बढ़ते अपराध पर नकेल लगाने पुलिस महकमें में तबादलों का दौर जारी है, राजधानी के आरंग विधानसभा में नये थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने आरंग थाने में पदभार ग्रहण कर लिया है दुर्ग जिले से स्थानांतरित होकर आरंग थाना प्रभारी ने पत्रकरों से सौजन्य मुलाक़ात के दौरान चर्चा करते हुये कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना और एवं विधि व्यवस्था और शांति बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की कोशिश रहेगी।