रायपुर। भनपुरी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ जुट इंडस्ट्रीज यूनिट ऑफ इल्लुर जुट मिल के एकाएक बंद हो जाने से वर्षों से कार्यरत लगभग 1400 श्रमिक सड़क पर आ गए, बेरोजगार हो गए जिन्हें अस्थाई कार्यबंदी का भुगतान नहीं किया गया, ईएल, सीएल, ग्रेच्युटी आदि राशि का भुगतान तक करना मुनासिब नहीं समझा गया जिससे आक्रोशित होकर जुट मिल के सकडो श्रमिक आज अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज सैकड़ों श्रमिक नारे बाजी करते हुए रायपुर भनपुरी स्थित जुट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।
इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा मजदूरों के पसीने का पाई पाई देना होगा। बिना किसी प्रकार की सूचना दिए और अस्थाई वेतन का भुगतान किए जुट मिल को अचानक बंद करने से हमारे मजदूर भाई सड़क में आ गए दाने दाने को मोहताज हो रहे है। यदि इन 1400 श्रमिकों की मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तो जोगी कांग्रेस सड़क में उतरकर आंदोलन करेगी।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप साहू चंद्रशेखर वर्मा (चिंटू) जिलाध्यक्ष AJCS, मोहन देवांगन, खिलेश वर्मा, गंगा वर्मा, राम सिंह, भुनेश्वर राजा राज बंजारे सुन्नी तिवारी अविनाश साहू अरुण साहू,नावेद ख़ान जित्तु साहू विवेक बंजारे रोहित नायक आदि शामिल थे।