NSUI की मांग पर मंत्री डॉ. डहरिया ने छात्र हित में लिया बड़ा फैसला, इस तरह से मिलेगा फायदा
आरंग। NSUI आरंग ने मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से छात्र हित में मांग की जिस पर मंत्री जी ने तत्काल आदेशित किया और शा.बद्री प्रसाद लोधी कला एवम वाणिज्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सभी विकलांग छात्रों का जनभागीदारी शुल्क माफ करवाया। जिसे सभी छात्रों एवं जन प्रतिनिधियों में उत्साह है । NSUI जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने विकलांग छात्रों के शुल्क माफ करने पर मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी जन जन के नेता हैं और उनके जानकरी में लाने भर की देरी हैं, वो तत्काल समस्या का समाधान करते है। इसके पहले भी NSUI की मांग पर सभी छात्रों का जनभागीदारी शुल्क कम किया गया और पी. जी. डी. सी. ऐ. जैसे महत्त्वपूर्ण कोर्स आरंग कॉलेज में आरंभ करवाये थे, उक्त फैसले से छात्रों में हर्ष हैं।
जिसमें लक्की कोसले जिला महासचिव NSUI, पिंटू साहू , देव राते , मोनिका चंद्राकर , हेमंत साहू , गौरव साहू अमन भाटी, विकास सोनकर, ऋषभ गोस्वमी सहित अन्य लोग शामिल हैं!