आरंग। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली मे छत्तीसगढ की पारंपरिक खेल कूद को राजीव मितान क्लब के तत्वधान में पूरा छत्तीसगढ़ मे आगाज हुवा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्थक पहल एवं प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्राम फरफ़ौद खेल कूद का शुभारंभ स्थानीय जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा किया,
छत्तीसगढ़ के संस्कार संस्कृति एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया सरकार का बेहतर पहल है, जिसमे महिला, पुरुष, युवा, जवान, शामिल हुआ
जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन कहा की ग्रामीण अंचल में प्रतिभावान होनहार खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर है, खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को निखारते हुए, जिला और प्रदेश में नाम रोशन कर सकते हैं, छत्तीसगढ़िया सरकार द्वारा पारंपरिक खेलकूद को बढ़ावा देने से हमारे संस्कार, संस्कृति, धरोहर को बचाने का बेहतर पहल किया गया,
गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी गेड़ी दौड़, रस्सी कस्सी, पिट्ठूल संख्यली, लगड़ी दौड़, कबड्डी, खो -खो, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, पारंपरिक खेल का आज से शुभारंभ किया गया, राजीव मितान क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।