तिल्दा – नेवरा / रवि तिवारी। साहू समाज लखना परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंगेरा मे रविवार को साहू समाज के भवन व तालाब के पार में लखना परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष स्व. देवचंद साहू की स्मृति में ग्रामीण साहू समाज सुंगेरा व लखना परिक्षेत्र युवा प्रकोष्ठ के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मा कर्मों की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ग्रामीण साहू संघ के अध्यक्ष रंजीत साहू की अध्यक्षता में वृक्षारोपण हुआ। कहा कि वृक्षारोपण से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पांच पौधे लगाये गए। इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति की खूबसूरती के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। हर व्यक्ति को पौधरोपण कर उसकी सार संभाल भी करनी चाहिए। परीक्षेत्र अध्यक्ष ने पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेडों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पेड लगाना व उनका संरक्षण करना जरूरी है।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची डॉ श्रीमती सत्यवती साहू ने कहा कि कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधा रोपण जरूरी है। कार्यक्रम को परीक्षेत्र साहू संघ के महिला उपाध्यक्ष जामवती साहू, सचिव तखत साहू व कोषाध्यक्ष बलदाऊ साहू तहसील साहू संघ युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन लखना परीक्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश साहू व पोषण साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत सुंगेरा मीना मोहन साहू, तहसील साहू संघ मीडिया प्रभारी किशोर साहू, हरीश चंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूप कुमार साहू, डॉ लेख राम साहू, ओम प्रकाश साहू, ताकेश्वर साहू,परर्मेश्वर साहू, श्री राम साहू,दिनेश साहू ,ग्रामीण अध्यक्ष गण रामकरण साहू, भुलउ राम साहू, बेनी राम साहू, धनेश साहू सहित भारी संख्या में समाजिक जन उपस्थित हुए।