
आरंग। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनरसी एवं कोरासी के ग्रामीणों ने मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के समक्ष जनदर्शन के माध्यम से अपने गांव आवागमन की परेशानी बता कर सड़क निर्माण की मांग की थी। जिस पर नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा एवं प्रयासों से उक्त दोनों ही ग्रामों में सड़क निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के द्वारा तीन करोड़ 14 लाख ₹55000 की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमें कोरासी बस्ती पुलिया बाईपास से पिरदा मार्ग लंबाई 0.8 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु 113.10 लाख एवं बनरसी में आंतरिक मार्ग की लंबाई 1.45 किलोमीटर निर्माण हेतु 201.45 लाख की स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं दोनों ही गांव के ग्रामवासियों ने मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का आभार व्यक्त किया है।