आरंग। कांग्रेस नेत्री श्रीमती केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर एवं अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण ने दावा करते हुए कहा कि भूपेश सरकार रीपीट होना तय है, पूरे प्रदेश की किसान मजदूर युवा महिला पुरुष कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोग खुश है और खुशहाल है कांग्रेस की सरकार ने गरीब तबके के लोगों का किसानों मजदूरों का आंसू पूछने का काम किया है, गरीबों किसानों के दुख दर्द को समझा है क्योंकि हमारा प्रदेश का मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी स्वयं ही किसान पुत्र है सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाएं जिनमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री निर्धन विवाह योजना, नरवा घुरवा बाड़ी योजना, छत्तीसगढ़ी त्योहारों को बढ़ावा देना, राम गमन पथ योजना, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, संस्कृति धरोहरों को बचाने का विशेष फंड, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन, प्रदेश के अन्नदाताओं के सम्मान हेतु 2800 सौ धान का समर्थन मूल्य की घोषणा सहित सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजना धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है, कांग्रेस पार्टी देश में एक ऐसा, पार्टी है जो बोलता है वह करके ही दिखाता है घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे लगभग पूरा हो चुका है शिक्षा स्वास्थ्य खेलकूद संस्कृति धरोहर ने विशेष बजट मुख्यमंत्री जी की विशेष सोच को दर्शाता है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जनहित को सर्वोपरि मानते हुए जनता के कल्याण के लिए दिल खोलकर खजाना खोल है भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान बढ़ाया है यहां संस्कृति खानपान परंपरा को बढ़ाया है छत्तीसगढ़ी व्यंजन को एक अलग पहचान दिलाया है शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर पालक को अंग्रेजी शिक्षा के कर्ज से बचाया ताकि गरीब सबके के बच्चे भी निशुल्क अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके देश के एक छोटे से राज्य छत्तीसगढ़ की पहचान विदेशों में दिलवाया है और छत्तीसगढ़ मॉडल की धूम देश की नहीं विदेशों में भी है, पहले हम लोगों को छत्तीसगढ़ी बोलने पर अनपढ़ समझते थे, हम लोग छत्तीसगढ़ी बोलने में शर्म आते थे आज हम सब गरबा महसूस करते हैं सरकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिया है, छत्तीसगढ़ सरकार की कार्य योजना जनहित मुद्दों की परख को देखते हुए प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार 75 सीट जीते हुए पूर्ण बहुमत से इतिहास रचते हुए सरकार बनाएगी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.