
आरंग। आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम गनौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं के कुल 67 छात्राओं को शाला विकास समिति के सदस्यों एवं सरपंच उपसरपंच पंचगन एवं प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, प्राचार्य कुबेर सिंह चंद्राकर, सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू, उपसरपंच डोमल लाल साहू एवं संतोष तारक कांग्रेस महामंत्री आरंग, दुलेश गिलहरे, अरुण साहू, हरिशंकर ध्रुव, मधु कोशले एवं शिक्षकगण सुखनंदन टंडन, सुरेंद्र यादव,पंचु राम ध्रुव, कमल किशोर ठाकुर, शरद यादव, श्रीमती सुचित्रा पांडे, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती आकांक्षा पांडे, श्रीमती मिथिला साहू, श्रीमती संगीता पारेख,श्रीमती प्रतीक्षा रोटकर, श्रीमती फरहीन काजी, श्रीमती लीना मिंज, कुबेर नंदन वर्मा, शुभम साहू, ठाकुर राम सिन्हा, खिलेश्वर तारक, टांकेश्वर साहू उपस्थित रहे।