रेलवे स्टेशन पर बच्चा सो रहा था,कांस्टेबल ने पैर से दबाई मासूम की गर्दन…
बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे एक मासूम बच्चे की गर्दन को आरपीएफ जवान द्वारा पैर से दाबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है. रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी को सोमवार को निलंबित कर दिया.वायरल वीडियो बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोया हुआ है.
इसी दौरान वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल का कांस्टेबल बालेंदु सिंह पहुंचा. इसके बाद कांस्टेबल ने अपने पैर से मासूम बालक के गर्दन पर पैर रख कर निर्दयता पूर्वक दबाने लगा. मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था.
पैर से दबाई बच्चे की गर्दन
एजेंसी की खबर के मुताबिक, बलिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों को उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें उठाने का तरीका अलग था. आरपीएफ के जवान सोये हुए लोगों को पैर से मारकर जगा रहे थे. ऐसे ही एक जवान ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक बच्चे की गर्दन अपने पैर से दबा दी. ऐसा करते समय उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया.