सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, एक क्लिक में चेक करें लेटेस्ट रेट…
नई दिल्ली : सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. वायदा बाजार में आज सोने एवं चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने (Gold) में 174 रुपये यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 59,964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट (Gold Rate) 59,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था.
MCX पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड में 173 रुपये यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 60,327 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट (Gold Price) 60,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
MCX पर सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 139 रुपये यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 76,548 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 76,409 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 194 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 78,056 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 77,862 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.33 फीसदी के उछाल के साथ 2,026.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने में 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1,984.49 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.17 फीसदी उछाल के साथ 25.43 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी में 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 25.21 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.