
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे और आखिरी दिन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और भाजपा की तरफ से पेश किये गए आरोप पत्र पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम का कोई पावर नहीं होता। यह एक प्रोटोकॉल है, एक दर्जा और सम्मान है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वरिष्ठ सदस्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग करेंगे इसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी। बताया अविश्वास प्रस्ताव में 109 बिंदु पर अपनी तरफ से तैयारी पूरी है।