धमतरी : महापौर द्वारा नए टीकाकरण केंद्र का हुआ शुभारंभ, घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए किया जागरूक
धमतरी। नगर निगम क्षेत्र के जालमपुर स्कूल में आज से टीकाकरण का नया केंद्र खोला गया, जिसका शुभारंभ महापौर विजय देवांगन के द्वारा किया गया। जालमपुर वार्ड में टिकाकरण खोलने का मुख्य उद्देश्य जालमपुर सहित आसपास के वार्ड, जिसमें महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा वार्ड के लोगों को टीकाकरण के लिए सुविधा हो। लोगों में टीकाकरण में फैले भ्रम को दूर करने और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए आज महापौर ने उपरोक्त वार्डों में दौरा किया और वार्डों में घूम घूम कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर देवांगन ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। 45 साल से ऊपर के लोग अब अनिवार्य रूप से टीका लगवाने बनाये गए केंद्रों में पहुंच रहे है। साथ ही हम अपने पार्षदों के साथ वार्डों का दौरा कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है। कुछ लोगों में भ्रांति है कि टीकाकरण के बाद समस्या आ रही, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। टीका लगवाने के बाद केंद्र में ही आधे घंटे तक संबंधित को-ऑब्जर्वेशन में रखते है।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी 18 से 45 वर्ष आयु के नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सिनेशन कराने का निर्णय लिया है। यह इस महामारी के दौर में स्वागत योग्य निर्णय है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगने वाले वैक्सीन को लेकर हमारी भी विशेष तैयारी चल रही है। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महामंत्री आलोक जाधव, विभाग सभापति केंद्र कुमार पेन्दरिया, वार्ड पार्षद ज्योति बाल्मीकि, संजय डागोर उपस्थित रहे।