ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, ASI की 30 सदस्यीय टीम कर रही है जांच … झाड़ू से लेकर अत्याधुनिक मशीनें अंदर मंगाई गई
वाराणसी। पिछले ढाई घंटे से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हो रहा है। ASI की 30 सदस्यीय टीम परिसर के अंदर मौजूद है। जांच के लिए टीम झाड़ू से लेकर अत्याधुनिक मशीनें लेकर अंदर गई हुई है। शासन ने शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे में सहयोग की बात कही है वहीं, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी है।
काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर चार पहले की ही तरह बंद है। श्रद्धालु उसके बगल से पूर्व की तरह दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। शुरुआत दो घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर की पैमाइश की गई। 4 स्टैंड कैमरे परिसर के चारों कोने पर लगाए गए। वजूस्थल को छोड़कर परिसर के हर पत्थर और ईंट की हाइट नापी।
नींव के पास एक फीट खोदकर मिट्टी का सैंपल लिया। चारों ओर की दीवारों की फोटो-वीडियोग्राफी की गई। सीढ़ियों पर लगे पत्थर के सैंपल लिए गए। अब ज्ञानवापी के सभी कमरों और बरामदे की फोटो-वीडियो ग्राफी की जा रही है।