अब 9410 रुपए में आईआरसीटीसी कराएगा ऊटी की सैर…
नई दिल्ली : अगर आप भी देश के विभिन्न हिस्सों को नजदीक से जानने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी घुमकड़ी करने वालों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें बहुत ही कम पैसे में आप मौसम के साथ हरियाली का भी आनंद ले सकते हैं.. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस यात्रा की अवधि 5 रात और 6 दिन के लिए निर्धारित की है. जिसमें आप ऊटी के साथ कुन्नूर की सैर का भी आनंद ले सकते हैं. यात्रा में आपको खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की कोई भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…
25 जुलाई से टूर की शुरूआत आपको बता दें कि ऊटी का यह टूर तिरुपति रेलवे स्टेशन से शुरू किया जा रहा है. साथ ही 25 जुलाई मंगलवार को टूर की शुरूआत की जा रही है. इच्छुक यात्री बिना देर किये अपना टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग की शुरूआत की बात करें तो 9410 रुपये से बुकिंग कर सकते हैं. वहीं एसी टिकट अधिकतम 26 हजार रुपये तक रखा गया है. यात्रा के दौरान सुविधाओं की अगर बात करें तो ठहरने के लिए होटल, ब्रेकफास्ट, लंच और रात का भोजन दिया जाएगा.
साथ ही स्टेशन से ले जाने और लाने की सुविधा भी रेलवे की ओर से ही दी जाएगी.. इतना करना होगा खर्च खर्च की अगर बात करें तो आईआरसीटीसी ने दो कैटेगिरी में किराये को डिवाइड किया है. अगर आप सिंगल बुकिंग करते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको 26090 रुपये थर्ड एसी और स्लीपर में 24760 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डबल बुकिंग पर थर्ड एसी में किराया 14120 रुपये और स्लीपर में 12780 रुपये देने होंगे. ट्रिपल शेयरिंग पर थर्ड एसी में किराया 11120 रुपये और स्लीपर में किराया 9780 रुपए खर्च करने होंगे.