रिपोर्टर – रवि तिवारी।
रायपुर बीते रविवार को सावन उत्सव का आयोजन सुंदर नगर में किया गया, प्रदेश अध्यक्ष भारती किरण शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कि सजिनंता शुक्ला सांस्कृतिक सचिव द्वारा सावन के ऊपर बहुत ही रोचक सावन तंबोला हाऊजी गेम खिलाया गया जिसमें बादल बरस गया, टिप टिप बरसा पानी, काली घटा छा गई, जैसे नामों पर विजेता घोषित किए गये ये रही विजेता प्रथम हेमलता शुक्ला द्वितीय सरिता शर्मा तृतीय रानी दुबे I
सावन से संबंधित शब्दों जैसे बारिश ,रिमझिम मेघा ,घटा , बादल ,बरखा टिप टिप, भीगी आदि शब्दों से गाना लिखना था जिसमें प्रथम रही सुनीता मिश्राबिनु द्वितीय सुषमा कौशलेंद्र शुक्ला तृतीय प्रीति शुक्ला तीसरा गेम बारह महीने में मुख्य त्योहार के नाम लिखना था जिसमें प्रथम रीता शर्मा द्वितीय प्रीति शुक्ला और तृतीय रोशनी रही ।
सावन मनभावन मास जिसमें शिवभक्ति और माता सती प्रकृति रूप को जानने समझने और प्रेम से ओतप्रोत हो प्रकृति पर्यावरण के संदेश के साथ सावन झुला का आनंद लिए साथ ही प्रति वर्ष की भाँति वृक्षारोपण का संकल्प जो सतत जारी है ,को व्यापकता प्रदान करने पर भी संगठन द्वारा सहमति बनी I आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय लक्ष्मी शर्मा, अल्का दीवान, निशा तिवारी, प्रीति शुक्ला, सरिता शर्मा, डाक्टर सरिता दुबे, प्रकाश दीवान, सीमा दीवान ,ईश्वर शर्मा , नेहा शर्मा ,पूर्णिमा तिवारी, रत्ना, सुनीता हेमलता दोनों सुषमा शुक्ला, रानी , रीता ,कुसुम , रोशनी, आदि शामिल रही I