रायपुर। आरंग एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के क़ृषि दवाई केंद्रों में नकली दवाई धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और किसानो द्वारा उक्त दवाई का उपयोग अपने कृषि भूमि में किया जा रहा है, जिससे किसानो का फ़सल बर्बाद हो रहा है और किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जिससे किसान बेहद ही चिंतित है।
शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव ने तहसीलदार से मांग किया की उपरोक्त स्थिति पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल आरंग एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दवाई दुकानों का निरिक्षण कर दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाये और उनका लाइसेंस निरस्त किया जाये इस पर तहसीलदार ने कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा तत्काल जाँच करवाने की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने आरंग नगर अध्यक्ष राज दुबे ,विधानसभा अध्यक्ष राजा तोड़े ,संगठन प्रमुख व्यास सोनकर, प्रचार प्रमुख टेकु देवांगन, युवासेना अध्यक्ष महेंद्र लोधी, रोशन ठाकुर, राकेश चंद्राकर , जागेश्वर कुर्रे, कोमल यादव , प्रशांत यादव, बादल निषाद एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।