हिंदी बोलने पर भड़का ऑटो चालक, कहा- यह…
बेंगलुरु. भाषा के आधार पर अक्सर सोशल मीडिया पर दो गुट टकराते हुए दिख जाते हैं. भाषा पर हुए टकराव का ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ऑटो-रिक्शा चालक और यात्रियों को भाषा को लेकर गरमागरम बहस करते देखा जा सकता है.
इस वीडियो में ड्राइवर यात्रियों को कन्नड़ बोलने के लिए कहता सुनाई दे रहा है. इस बीच यात्रियों को कहते सुना जा सकता है कि वे कन्नड़ नहीं बोलेंगे. ट्विटर पर ‘वी द्रविड़ियंस’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
ऑटो ड्राइवर ने उत्तर भारतीय को भिखारी कहा
जानकारी के मुताबिक, जिस लड़की से ऑटो वाले की लड़ाई हुई वह उत्तर भारतीय है। इसी वजह से उसने ऑटो वाले से हिंदी में बोलने की रिक्वेस्ट की। जिसपर ऑटो वाले ने जवाब दिया- यह कर्नाटक है, आपको कन्नड़ में बोलना है, मैं हिंदी में क्यों बोलूं…।
वीडियो बना रही महिला यात्रियों में से एक ने कहा- नहीं, हम कन्नड़ में बात नहीं करेंगे।
उसने ड्राइवर से आगे सवाल किया और पूछा- हम कन्नड़ में क्यों बोलेंगे?
जिस पर ऑटो ड्राइवर ने कहा- आप लोग उत्तर भारतीय भिखारी हो, कर्नाटक क्यों आए हो? यह हमारी भूमि है, आपकी भूमि नहीं है। मैं हिंदी में क्यों बोलूं?