नेशनल/इंटरनेशनल

नाबालिग को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया, प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में की थी शादी, चार आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, उज्जैन शहर के थाना पंवासा क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा एक सनसनीखेज और अमानवीय मामला सामने आया है। 16 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ उसकी नाबालिग प्रेमिका के परिजनों द्वारा बर्बरता किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।

पीड़ित नाबालिग बालक शुक्रवार को अपनी मां के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा, जहां उसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा को लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि 15 जनवरी को प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा, रस्सी से बांधा और शंकरपुर इलाके में भरे बाजार निर्वस्त्र कर घुमाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और करीब तीन-चार महीने पहले वह और उसकी नाबालिग प्रेमिका घर से भाग गए थे। दोनों ने रतलाम के महाकाल मंदिर में शादी की थी।

घर में बांधकर मारपीट की फिर भरे बाजार निर्वस्त्र कर घुमाया

शादी के 18 दिन बाद वे उज्जैन आकर थाना पंवासा में पुलिस के समक्ष सरेंडर हो गए थे। उस समय पुलिस ने नाबालिग बालिका को सुधार गृह और बालक को बाल संप्रेक्षण गृह (बच्चा जेल) भेज दिया था। इसी बात को लेकर प्रेमिका के परिजन उससे रंजिश रखने लगे। बच्चा जेल से छूटने के बाद वह अपनी मां के साथ देवास रहने चला गया था। 15 जनवरी को वह अपने दोस्त से उधार पैसे लेने उज्जैन आया था। इसी दौरान शंकरपुर क्षेत्र में प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया, घर में बांधकर मारपीट की और फिर भरे बाजार निर्वस्त्र कर घुमाया। इस घटना से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आत्महत्या

पीड़ित ने शिकायत में यह भी कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। 15 जनवरी की शाम करीब 4 बजे थाना पंवासा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग और दो बालिक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296(a), 115(2), 351(3), 133 एवं 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button