कांकेर
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के कब्जे से कुल 105 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद होने पर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही kr तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.07.2023 थाना कांकेर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नवागांव से मनकेशरी जाने वाले रोड में एक्टिवा स्कूटी से अवैध शराब परिवहन विक्रय हेतु किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की गई सूचना की तस्दीक के दौरान रोड पर मोबाइल चेक पोस्ट लगा कर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी तभी नवागांव की ओर से एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 19 BP 9708 को रोक कर तलाशी लिया गया स्कूटी सवार आरोपी संजय सुखदेवे पिता लखन सुखदेवे उम्र 38 वर्ष साकिन एम. जी. वार्ड कांकेर के कब्जे से एक हरे रंग की जरकिन में भरा हुआ 35 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया इसी दौरान एक अन्य एक्टिवा स्कूटी CG 05 W 1426 की तलाशी लेने पर स्कूटी सवार आरोपी निखिल यादव पिता देवा यादव उम्र 23 वर्ष निवासी भण्डारीपारा कांकेर एवं राकेश यादव पिता रामसिंग यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भण्डारीपारा कांकेर के सयुक्त आधिपत्य से प्लास्टिक जरकिनो में भरा हुआ अवैध महुआ शराब कुल 70 लीटर एवं बरामद हुआ आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है आरोपीगणों के कब्जे से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो एक्टिवा वाहन भी जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 संजय सुखदेवे पिता लखन सुखदेवे उम्र 38 वर्ष साकिन एम. जी. वार्ड कांकेर
2 निखिल यादव पिता देवा यादव उम्र 23 वर्ष निवासी भण्डारीपारा कांकेर