आरंग: आरंग नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों मे विद्यार्थियों की दर्ज संख्या की अपेक्षा शिक्षकों की कमी से बच्चों के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षकों की मांग एवं समुचित व्यवस्था सुधारने हेतु शिवसेना आरंग विधानसभा के द्वारा इसी माह 12 जुलाई को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव एवं विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमे शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था सुधारने की बात कही गई थी, किन्तु आज दिनांक तक कोई सुधार नहीं हुआ है इसके चलते शिवसेना आरंग के पदाधिकारियों ने जिलामहासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व मे पुनः विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और स्कूलों मे व्यवस्था सुधारने उनके द्वारा क्या कदम उठाये गए है उसकी जानकारी मांगी।
जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी कुर्रे हर बात पर अपना बचाव करते हुए,अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए, अनुमोदन के लिए भेजा गया है, जिला शिक्षा अधिकारी ही जानेंगे,जैसे गैर जिम्मेदाराना बात करने लगे।राकेश शर्मा ने बताया कि आरंग में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के बारे में मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को इस स्थिति से अवगत कराया गया है। शिक्षकों के कमी के चलते नगर के सबसे बड़े अरूंधती देवी हाई स्कूल के शिक्षा पाठ्यक्रम से 11वीं 12वीं के 2 विषयो को हटा दिया गया है जिसके चलते विद्यार्थी स्कूलों मे पढ़ाई करना छोड़कर स्वयं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप रहें है।
शिवसेना जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव एवं नगर अध्यक्ष राज दुबे ने चेतावनी दिया है की 7 कार्यदिवस के भीतर व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे ताला जड़कर कालिख पोतकर सभी विद्यार्थियों पालको एवं हजारों शिवसैनिको के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर संगठन प्रमुख व्यास सोनकर,प्रचार प्रमुख टेकु देवांगन,विधानसभा अध्यक्ष राजा तोड़े,युवासेना अध्यक्ष महेंद्र लोधी,राकेश चंद्राकर,जागेश्वर कुर्रे,रोशन ठाकुर,कोमल यादव, बादल निषाद,प्रशांत यादव उपस्थित थे।