भाटापारा । क्षेत्र में थाना सुहेला अंतर्गत अपराध क्र. 169/22 धारा 379 भादवि मे चोरी गये मशरूका 40,000 हजार रूपये एवं अज्ञात आरोपी का पता साजी दौरान मामले के सदिग्ध रवि यादव पिता समारू यादव उम्र 20 साल साकिन गाडाभाठा थाना सुहेला से कडाई से पुछताछ करने पर बताया :-
घटना दिनांक 25.06.2022 को रात्रि 08-09 बजे के मध्य की है आरोपी चोर की मुलाकात प्रार्थी रामाधार यादव पिता चैताराम यादव उम्र 50 साल साकिन गाडाभाठा से होने पर आरोपी का नजर प्रार्थी के जेब में रखे नोट के बंडल पर पडने से इसका चोरी करने का प्लान बनाकर प्रार्थी को खाना खाने के लिए अपने घर बुलाकर शराब पीलाना और नशे में हो जाने पर पार्थी के जेब से ₹40,000 को चोरी करना स्वीकार किया है।
चोरी के पैसों से ₹4000 का मोबाईल खरीदना, जिसे गुम जाना करीब ₹10,000 खाने पीने में खर्च कर देना एवं शेष रकम अपने घर के पटाव में पिला रंग के बैग में रखना बताया । मेमो. कथन के आधार पर आरोपी के घर से ₹25,410 को आरोपी से जप्त कर विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिह, प्रधान आरक्षक भीम साहू, आरक्षक प्रशांत धर दीवान का विशेष योगदान रहा है।