रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशा के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी‘‘ चलाकर मुखबिर की सूचना पर भाठागांव ओव्हरब्रीज के पास गांजा तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवतियों के पास से 17 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भाठागांव ओव्हरब्रीज के पास तीन महिलाएं अपने बैग में गांजा रखे हुए है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाएं से पूछताछ की तो तीनों अपना नाम तुलसा कोरा 22 वर्ष, पार्वती पुजारी 28 वर्ष और रश्मि पंगा 20 वर्ष बताया। तीनों युवती मूलतः कोरापुट उड़ीसा के रहने वाले है।
पुलिस ने तीनों के बैग की तलाशी ली तो 17 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि गांजा को कोरापुट उड़ीसा से लाकर प्रयागराज उत्तर प्रदेश तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।