बस्तर। जिले के दरभा के पखनार चौकी क्षेत्र स्थित कटेनार नाला में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नाले को पार करने के दौरान जब बेटा डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए मां ने भी तेज बहते नाले में छलांग लगा दी। बेटे को बचाने के चक्कर में दोनों मां-बेटे बह गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि शनिवार को मां-बेटे कहीं से वापस आ रहे थे। कटेनार नाले पर जब ये पहुंचे तो नाले को पार करने के लिए सबसे पहले उनका बेटा नाले में उतरा। नाले के तेज बहाव को वो ज्यादा देर तक झेल नहीं पाया। लिहाजा थोड़ी ही दूर जाते ही वो बहने लगा। जब वो नाले में बहने लगा तो उसने अपनी मां को आवाज लगाई। घबराहट में मां ने भी नाले में कूद गई। उसको लगा होगा कि उसके ऐसा करने से उसका बेटा बच जाएगा।
मगर नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। मां-बेटे जब दोनों बहने लगे तो स्थानीय लोगों ने भी उनको बचाने की कोशिश की। मगर नाकामयाब साबित हुए। दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले से दोनों ही लाशों को बाहर निकलवाया और उनका पंचनामा तैयार कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।