42 इंच के रोहित की नहीं हो रही थी शादी, फिर ऐसे मिली 47 इंच की नेहा
रब ने बना दी जोड़ी वो कहते हैं न कि शादी के लिए भगवान ऊपर से ही जोड़ियां बनाकर भेजता है. सारण जिले में यह कहावत सच होती दिखी. दरअसल, यहां छपरा में 42 इंच लम्बाई वाले लड़के की शादी 47 इंच लम्बी लड़की से हुई. शनिवार को मढ़ौरा गढ़ देवी मंदिर परिसर में परिजनों की आपसी सहमति के बाद हिन्दू रीति रिवाज से यह अनोखा विवाह संम्पन हुआ.
इस दौरान वर एवं वधू पक्ष के परिजनों ने बताया कि दूल्हा रोहित एवं दुल्हन नेहा की हाइट कम होने से दोनों के घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान एवं चिंतित रहते थे. लेकिन भगवान हर किसी की जोड़ी कहीं न कहीं बनाकर रखता है. अब कम हाइट के दूल्हे रोहित को उसी अनुरूप लम्बाई में मिली दुल्हन नेहा से शादी हो जाने से वे दोनों तो खुश हैं ही. लेकिन उनके घर वाले भी चिंतामुक्त हो गए हैं. उन्हें दोनों की शादी की काफी टेंशन थी.
जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव निवासी रोहित की शादी खबसी गांव निवासी नेहा से हुई. दोनों की हाइट काफी कम है. रोहित की हाइट 42 इंच है तो नेहा की हाइट 47 इंच है. शादी के बाद वर एवं वधू दोनों पक्षों के लोग काफी खुश है. दोनों पक्षों के लोगों ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देकर मंगलमय जीवन की कामना की.