आरंग।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ब्लॉक के सभी जोनों में चल रहा है, सकरी (को) स्थानीय मैदान मे 7 गांव के प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़िया खेल को ग्रामीण स्तर के छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर अवसर मिल रहा है, साथ ही स्कूल स्तर पर होने वाले खेल की भी तैयारी हो जा रही है, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल से लोगों को जुड़ाव बढ़ते जा रहा है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मे कोरासी पिरदा भंडारपुरी कोड़ापार, धोभट्टी, सकरी, परसवानी के प्रतिभागी शामिल हुवा, कब्बडी मे कोरासी खो मे कोरासी, लगड़ी दौड़ सकरी, सौ मीटर दौड़-सकरी, रसा कस्सी-भण्डारपुरी, फुगड़ी से कोरासी विजय रहा, इस जोन स्तर की विजेता खिलाड़ियों को जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा मेडल और नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू-सरपंच सकरी, मनीष देवांगन, सुनील साहू, लुकेश टंडन, राज डहरिया, ललित मनहरे, नरेंद्र देवांगन, थामलेश साहू, परशु यादव, मुकेश साहू, मनोज जोशी, रवि साहू, रामकुमार ध्रुव, रवि साहू, रामकुमार ध्रुव, दिनेश सारथी, अनिल साहू, संतचरण साहू, भोजराम मनहरे, इंदुरिया सर, जगदीश जागड़े, के. के. देवांगन, नोडल अधिकारी -कररोपण मोहबिया, संतोष ध्रुव, राजीव मितान क्लब की पूरी टीम एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।