आरंगछत्तीसगढ़
Trending

नगर पंचायत समोदा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में मनाया गया वजन तिहार

आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के छोटे-छोटे बच्चे एवं देश के भविष्य को कैसे स्वस्थ रखना है और मजबूत बनाना है जिसके लिए चलाए जा रहे विशेष योजनाओं में से एक बच्चों को सही पोषण देना जिससे छोटे बच्चे सदैव सुरक्षित रहें और विकास होते रहे इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस पर आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे एवं अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों सभी बच्चों का बखूबी ख्याल रखा जा रहा है जिस पर आंगनबाड़ी पर मुख्य तौर पर मनाया जाने वाला त्यौहार वजन तिहार को नगर पंचायत समोदा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में प्रमुख रूप से मनाया गया जिसमें गांव के छोटे-छोटे बच्चों का वजन करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जांच एवं परीक्षण किया गया कि बच्चे स्वस्थ और उसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं या नहीं अगर बच्चे का वजन कम होता है तो तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में जानकारी एवं शासन को क्रमवार इसकी सूचना दी जाती है इसी प्रकार नगर के बच्चों का निश्चित रूप से वजन नगर के नजदीक आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के युवा नेता एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूनमचंद साहू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिस पर साहू जी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चों का वजन कर उनके उम्र के अनुसार विकसित हो रहे हैं या नहीं इसका निरंतर जांच किया जाता है जिसमें आज नगर पंचायत समोदा के वार्ड क्रमांक एक के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर अन्नू इक्का आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता श्रीमती पूर्णिमा साहू, राजकुमारी प्रजापति ,रुखमणी साहू, दीपिका साहू, आंगनबाड़ी सहायिका मीनाक्षी साहू, तीजी पांडे ,मधु सोनी, लता ढिढी, पूर्व पंच ईश्वरी ध्रुवंशी, एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button