
खरोरा नगर। खरोरा नगर के सरल ,सहयोगी, जुझारू किसान, गुरु घर के सेवादार सरदार सतपाल सिंह चावला का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंत्येष्टि 3 अगस्त सुबह 10.30 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में होगी , जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से निकाली जाएगी। ,वे मेडिकल मेडिकल व्यवसाई हरजीत चावला, इकबाल चावला, परमजीत चावला, अमरजीत चावला, एवम आटो व्यवसाई गोल्डी चावला, रिंटू चावला के भाई एवम गगन, गुलशन के पिता थे।