नाराज डिप्टी कलेक्टर ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जाने क्या है वजह…
मुरैना। जिले के सबलगढ़ राजस्व अनुविभाग में एसडीएम के पद से हटाए जाने से नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। बताया जाता है कि उन्हें सबलगढ़ एसडीएम के पद से हटाकर निर्वाचन कार्य में संलग्न किया गया था। जिससे नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बता दें कि सबलगढ़ राजस्व अनुविभाग में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी एसडीएम के पद पर तैनात थीं। वह पिछले 6 माह से एसडीएम का दायित्व संभाल रही थीं। अभी हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले हुए थे। इस तबादले में मुरैना जिले को भी 4 नए डिप्टी कलेक्टर मिले थे। नए डिप्टी कलेक्टरों के जिले में आमद देने के बाद मुरैना जिले की कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिले में प्रशासनिक कसावट के लिए डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया था। उक्त प्रशासनिक सर्जरी में सबलगढ़ में एसडीएम का दायित्व संभाल रही डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी से
एसडीएम का दायित्व वापस लेते हुए उन्हें वहां से हटाकर दिमनी में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यानी कि एआरओ बना दिया गया था। इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। मेघा तिवारी को निर्वाचन संबंधी दायित्व सौंपे गए थे। पर मेघा तिवारी एसडीएम के पद से हटाए जाने से बेहद खफा हुई और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम की कुर्सी से हटाए जाने से महिला डिप्टी कलेक्टर का नौकरी से ही मन उचट गया और नाराज डिप्टी कलेक्टर ने बुधवार की शाम अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद के दफ्तर में जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।