रायपुर। राजधानी रायपुर केवल नाम का स्मार्ट सिटी रह गया है स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है। शहर के अलग अलग बस स्टॉप प्वाइंट को स्मार्ट बस स्टॉप बनाया गया था लेकिन आज उन स्मार्ट बस स्टॉप की स्थिति खस्ता हो गई है । राजधानी में दिन रात बारिश हो रही है ऐसे में सिटी बस में सफर करने वाले यात्रियों को भीगते बारिश में ही खड़ा रहन पर रहा है।
बोरी से बने कुंदरे में सिटी बस की टिकिट काउंटर
तेलीबांधा चौक से नया रायपुर के लिए तेलीबांधा चौक के पास सिटी बस का टिकट काउंटर है जो की बोरी के कुंदरे में संचालित हो रहा है । वहीं यात्रियों का कहना है कि सुबह ऑफिस के लिए घर से तैयार होके निकलते है लेकिन ऑफिस पहुंचने से पहले बस स्टॉप पर बारिश में भीग जाते है ।
स्मार्ट सिटी रायपुर की आधे से अधिक प्रोजेक्ट की हालत कुछ साल बात खस्ता ही होता नजर आ रहा है । प्रोजेक्ट पर भ्रष्टाचार की काली नजर डाले बैठे अधिकारी आंखो में काली पट्टी भी बांध लिए है जिसका खामियाजा राजधानी की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।