आरंग। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त समोदा को कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया गुरुवार को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने नगर पंचायत समोदा में 4212.55 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
इन विकास कार्यों में अमृत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत समोदा के लिए जल आवर्धन योजना, वार्ड 6 में आत्मानंद शासकीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य, खेल मैदान उन्नयन कार्य, ग्रामीण निस्तार तालाब कुसमुंद का जीर्णोद्धार, और सौंदर्यीकरण कार्य, नगर पंचायत समोदा, क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 7 तालाबों में सात नग पचरी निर्माण कार्य, वार्ड 1 समोदा बैराज के पास पुष्प वाटिका गार्डन निर्माण कार्य, सतनाम वार्ड पारा 6, अधोसंरचना मद से विभिन्न 9 स्थानों में सीसी रोड , तीन बाउंड्री वॉल, तीन सेड और एक चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन शिलान्यास तथा सतनाम समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक एक प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, एसएलआरएम सेंटर, वार्ड 1 में मुक्तिधाम विकास कार्य, तीन स्थानों पर आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं कुसमुंद और तुलसी के बीच बने पतालू नाला का लोकार्पण किया गया।