आरंग। नगर पंचायत समोदा में शनिवार को नव साकार फाउंडेशन एवम् कर्मा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन डे का आयोजन किया गया था जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस खास अवसर पर बच्चों व शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी । जैसे – बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के हरे रंग द्वारा पर्यावरण को संदेश देकर बच्चों ने विशेष आयोजन के साथ कार्यक्रम में हरे रंग का यूनिफॉर्म, मौजा, टाई, बेल्ट, बैग, पानी बॉटल व टिफिन बॉक्स इत्यादि का संग्रह व शिक्षिकाओं के द्वारा भी हरे रंग की पूरी वेशभूषा के साथ संपूर्ण श्रृंगार कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । प्रायः बच्चे अपने अपने घर से पौधा लेकर आए व विद्यालय प्रांगण में रोपित किए स्कूल में छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां एवं विभिन्न प्रकार की पेड़ पौधे का रोपण किया गया एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिससे पर्यावरण में एक अनोखा पर्यावरणीय संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया l
इस खास अवसर पर नव साकार फाउंडेशन के प्रमुख रुप से नंदकुमार साहु, घनश्याम साहु, श्रीमति सुनीता साहु, श्रीमति नम्रता देवागन, पुजा साहु, सुमन चक्रधारी, रेवती साहु, टिकेसवारी मानिकपुरी, खिलेश्वरी साहु, श्रीमति दिव्या साहु, सोमनाथ साहु, शिक्षक वृंद, केयर टेकर श्रीमति रानू साहु खेमिन साहू आदि उपस्थित थे।