गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी।इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला,इस घटना के बाद से गाँव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है। वहीं बच्चों के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। जिस किसी ने इस घटना को देखा या सुना उसकी आँखें भर आयी।पुलिस मामले में पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद शहर से लगे ग्राम नहरगाँव का है। जहाँ दोनों बच्चें अपने घर से निकले थे,जो काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे,जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरु कर दी। लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल रहा था,वहीं देर रात दोनों बच्चों का शव तालाब में तैरते मिला जिसे पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गये। मृतक बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के शव को मर्चुरी में रखा गया था। जिन्हें तहसीलदार के मौजूदगी में डॉक्टरों ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। बच्चें तालाब तक कैसे पहुँचे और उनकी मौत किस परिस्तिथियों में हुई ये पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा,इधर पुलिस मामले में पुलिस जांच शुरु कर कर दी है।