वो कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है? दम है तो उत्तर बताओ !
अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
✓ वो कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है? दम है तो उत्तर बताओ !
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
🎯 सवाल– इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गीली रहती है?
उत्तर : ✓ जीभ ।
🎯 सवाल : विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
उत्तर : ✓ संस्कृत भाषा ।
🎯 सवाल– भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : ✓ राजीव गांधी ।
🎯 सवाल– वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?
उत्तर : ✓ सूरज ।
🎯 सवाल– भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर : ✓ नालंदा विश्वविद्यालय ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती है?
उत्तर : ✓ केंचुआ ।
🎯 सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते?
उत्तर : ✓ कसम ।
🎯 सवाल : वह कौन सी चीज है जो गर्मी हो या सर्दी हमेशा ठंडी रहती है?
उत्तर : ✓ बर्फ ।
🎯 सवाल– ऐसा क्या है जो उपर नीचे होता है लेकिन हिलता नहीं है?
उत्तर : ✓ तापमान ।
🎯 सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा आलू कहाँ पाया जाता है?
उत्तर : ✓ दुनिया में सबसे ज्यादा आलू जमीन के नीचे पाया जाता है ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा धर्म है जिसको आगे से पढ़ो या पीछे से नाम नहीं बदलता ?
उत्तर : ✓ ईसाई धर्म ।
🎯 सवाल– सोने की ऐसी कौन सी चीज है जिसे सुनार नहीं बेचता है?
उत्तर : ✓ चारपाई, पलंग ।
सवाल– ऐसा कौन है जिसकी चार टांग होती है पर वह चल नहीं सकता?
उत्तर : ✓ टेबल, मेज ।
🎯 सवाल : पृथ्वी पर सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
उत्तर : ✓ ऑक्सीजन गैस ।
🎯 सवाल– वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता है?
उत्तर : ✓ भालू ।
🎯 सवाल– मछलियों का राजा किसे कहा जाता है?
उत्तर : ✓ शार्क को ।
🎯 सवाल– दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
उत्तर : ✓ यमुना नदी के ।
🎯 सवाल– गरीब की गाय किसे कहते हैं?
उत्तर : ✓ बकरी को ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
मेंड्रक का पेड़।
Trending GK Quiz:दरअसल, मेंड्रक पेड़ की शक्ल भी बहुत कुछ इंसान की तरह होती है और उसे काटने पर या उखाड़े जाने पर वह एक बच्चे की तरह रोने लगता है।इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।