केबिनेट मंत्री डॉ.डहरिया ने करोड़ो रूपये के विभिन्न विकासकार्यों का किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आरंग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहित लगने में बमुश्किल 02 से 03 माह समय शेष रह गया है। ऐसे में प्रदेश के नेतागण अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होने लगे हैं। आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कद्दावार नेता नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले से कहीं अधिक सक्रिय हो गये हैं तथा लगातार गांवों का दौरा कर रहें है। साथ ही साथ क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दिये हैं। आरंग विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में रोज करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। जिससे क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
इसी कड़ी में केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 08 अगस्त दिन मंगलवार को ग्राम खारेसी, भटिया, घोरभट्ठी एवं भैंसा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलत हुवे तथा 105.22 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात अपने क्षेत्र की जनता को दिये। जिसमें ग्राम खोरसी में खाद्य गोदाम लागत 25.50 लाख, बाजार चौक में रंगमंच निर्माण लागत 03 लाख, साहू समाज सामुदायिक भवन लागत 6.50 लाख का लोकार्पण किया तथा नया पंचायत भवन लागत 18.50 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। ग्राम घोरभट्ठी में साहू समाज सामुदायिक भवन लागत 6.50 लाख, यादव समाज सामुदायिक भवन लागत 6.50 लाख का लोकार्पण किया। ग्राम भैंसा में व्यावसायिक परिसर लागत 8.92 लाख, दुर्गाचौक में रगंमंच लागत 03 लाख का लोकार्पण किया एवं पटेल समाज सामुदायिक भवन लागत 6.50 लाख का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम भटिया में महिला समूह भवन लागत 15 लाख, एवं सी.सी. रोड़ लागत 6.50 लाख का भूमिपूजन किया ।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित भी किया तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी योजनाओं का बखान भी किया एवं छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील भी किये। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य रायपुर, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भगवती धुरंधर जोन अध्यक्ष भैंसा, राजेश धुरंधर महामंत्री जिला कांग्रेस, अमरनाथ वर्मा सरपंच घोरभट्ठी, डुगेश साहू सरपंच भैंसा, कुमारी रामाधार साहू सरपंच भटिया, भुवन सिंह वर्मा सरपंच खोरसी, खिलेश चेलक पूर्व सरपंच, आनंद गिलहरे, राधेलाल यादव, मनोज जोशी, सुखुराम साहू , ईश्वर साहू , गोलू देवान सरपंच अमसेना, प्रकाश साहू, रोहित साहू , बिनेन्द्र बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।