छत्तीसगढ़
चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, महिला नक्सली पर था एक लाख का ईनाम…
दंतेवाड़ा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू से प्रभावित होकर दो महिला सहित चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक महिला नक्सली पर 1 लाख का इनाम भी घोषित था।
बता दें कि दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के सामने जियाकोडता पंचायत केएएमएस अध्यक्ष हुंगी सोडी, डीएकेएमएस सदस्य भीमाराम करटाम, डीएकेएमएस सदस्य हिडमा उर्फ हीरालाल मरकाम, केएएमएस सदस्या कुमारी देवे कोवासी ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें 28 साल की महिला नक्सली हुंगी सोडी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था।