कला जगत में छाई मायूसी:प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर राठी कार्थिगेसु का निधन
नई दिल्ली : सिंगापुर की प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर राठी कार्थिगेसु ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोमवार को 87 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। राठी सिंगापुर के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं उनके बेटे आनंद कार्तिगेसु एक वकिल हैं।
भरतनाट्यम में पारंगत राठी ने सिंगापुर के जाने-माने न्यायाधीशों में से एक मुत्ताम्बी कार्थिगेसु से शादी रचाई थी, जिनका सन् 1999 में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राठी अभी एक दुख से उभरी नहीं थीं कि उनके ऊपर दुखों का एक और पहाड़ टूट गया। पति की मृत्यु के कुछ सप्ताह बाद राठी ने अपनी शर्मिनी को भी खो दिया।
साल 2006 में बेटे का भी हुआ निधन
साल 2006 में उनके 48 वर्ष के बेटे सुरेश ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। कार्थिगेसु पूर्व वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थर्मन शनमुगरत्नम की चाची थीं। उनके भाई पूर्व संसद सदस्य पी. सेल्वादुरई हैं, जिन्होंने 2001 में द संडे टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में शास्त्रीय भारतीय कला को बढ़ावा देने में अपनी रुचि को आकार देने में उनके प्रभाव का हवाला दिया था। सिंगापुर इंडियन फाइन आर्ट्स सोसाइटी (सिफास) ने राठी को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिसके अनुसार, कार्थिगेसु ने कुछ समय के लिए सोसाइटी के उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया था