छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिसिया कार्यवाही के बाद बड़गांव – कुटेसर में पियक्कड़ों का मजमा गायब , ग्रामीणों को राहत

रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ अंतर्गत आने वाले एक – दूसरे से लगे ग्राम बड़गांव व कुटेसर में पुलिसिया कार्यवाही के बाद पियक्कड़ों का लगने वाला मजमा फिलहाल गायब है । बड़गांव के एक अवैध शराब विक्रेता को शराब सहित रंगे हाथ पकड़ने व अशांति फैलाने के आरोप में बड़गांव तथा कुटेसर के एक – एक विध्नसतोषी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के बाद इन दोनों ग्रामों के शेष अवैध शराब विक्रेता व असामाजिक तत्व थाना अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं । ऊपरी तौर पर इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री थमा हुआ दिखता है लेकिन बड़गांव में अभी भी एक कोचिया द्वारा गुपचुप अपने खास ग्राहकों को शराब मुहैय्या कराने की शिकायत पर पुलिस अमला नजर गड़ाये बैठा है ।

ज्ञातव्य हो कि छतौना से टेकारी सड़क मार्ग पर पड़ने वाले इन दोनों ग्रामों में खुले आम शराब बेचने व इसकी वजह से ग्रामवासियों सहित राहगीरों को होने वाले परेशानियों की शिकायत काफी अरसे से है । कुटेसर में पंचायत व ग्राम सभा की हर बैठक में महिलाये इसके खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं व समझाईश पर कोचिये कुछ दिनो धंधा बंद रख फिर अपने रंग में आ जाते हैं । इसी तरह बड़गांव में लगातार शिकायत के चलते ग्राम के निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष मुरारी यादव व उसके सरपंच पत्नी के प्रतिनिधि गजानन माधव ने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा व ग्रामीणों की मौजूदगी में लिप्त अवैध शराब विक्रेताओं के पालकों को बुला समझाईश दर समझाईश दी पर परिणाम कुछ नहीं निकला । समय समय पर थाना अमला द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही का भी कोई खास असर इन कोचियो पर नहीं दिख रहा था । इधर राहगीरों से लगातार मिल रही शिकायत पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने इन दोनों ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों व‌ ग्राम प्रमुखों से चर्चा पश्चात् बीते 7 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इसके तुरंत पश्चात सक्रिय हुये थाना अमला ने बड़गांव के एक शराब कोचिया प्रेमू यादव को 30 पौव्वा शराब सहित गिरफ्तार कर अदालती आदेश पर जेल दाखिल करा दिया था । इधर बीते 10 अगस्त को कुटेसर के महिलाओं की मांग पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव व पंच धरमदास गिलहरे के साथ ग्रामवासियों व कोटवार संतकुमार ने थाना प्रभारी श्री मालेकर को ज्ञापन सौंप कुटेसर की हालात से अवगत कराने के साथ साथ ज्ञापन की प्रति श्री शर्मा को सौंप पूर्ववत सहयोग का आग्रह किया था ।

इधर सक्रिय पुलिस अमला लगातार इन ग्रामों में दबिश दे रही है और लिप्त तत्व अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं । इस बीच ग्राम बड़गांव में अशांति फैलाने के आरोप में बड़गांव के राजू यादव व कुटेसर के घनश्याम ढिर्री को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है । पुलिसिया कार्यवाही के चलते असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों में फिलहाल हड़कंप मचा हुआ है और पियक्कड़ों की भीड़ नदारत होने से अवैध शराब बिक्री बंद होने का आभास होता है लेकिन बड़गांव के ग्रामीण सूत्रों के अनुसार ‌पूर्व में एक अवैध शराब विक्रेता को शराब बेचने में सहयोग करने वाला ‌एक युवक शराब ला अपने खास ग्राहकों को गुपचुप शराब मुहैय्या करा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button