भरोसे का सम्मलेन : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, भूपेश बघेल के पास शायद अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा … कहा – मोदी, शाह हमारे स्कूल में पढ़े …
जांजगीर-चाम्पा : कल रविवार को जांजगीर में भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। किंतु आज स्थिति बदल रही है। भांगड़ा नागल, हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं हमने बिजली दी, स्कूल दिया। क्या मोदी जी के आने के बाद स्कूल बने। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो पढ़े हमारे स्कूल में पढ़े, क्या लंदन जाकर पढ़े। कांग्रेस ने देश को AIIMS दिया, कॉलेज दिए, स्कूल दिए, बिजली दी। वहीँ खड़गे ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर कहा – भूपेश बघेल के पास शायद अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा। भूपेश बघेल ने युवाओं, महिलाओं, SC-ST सभी को कुछ न कुछ दिया है।
राज्य सभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है उसे पूरा किया। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा…पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नीव हमारी सरकार ने रखी।
हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया। यह भरोसे का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि आपके मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व की सरकार ने आपसे जो वादा किया था उसे पूरा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने जो आपको भरोसा दिया उसे पूरा करके दिखाया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया, किसानों का कर्ज माफ किया। आज यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट है। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित करने का काम कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – जिस देश में खाने की कमी थी, आज उसी देश में अनाज के भंडार हैं।
कांग्रेस ने फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को भोजन देने का काम किया। मोदी सरकार चीन-पाकिस्तान की बात करती रहती है। कहती है- कांग्रेस ने क्या किया? इंदिरा गांधी जी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, आपने क्या किया? BJP पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ? 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और अब PM भी बन गए। देश के लिए आपने क्या किया, उसका हिसाब दीजिए।
हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर पर अपनी बात रखें। इसलिए मजबूरी में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर लाया, क्योंकि हम मणिपुर के हालात जानना चाहते थे, वहां शांति बहाल करवाना चाहते थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि कोई शक्ति इसे तोड़ नहीं सकती। यहीं से मैं कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुना गया। मेरे अध्यक्ष बनने के बाद हमारे सामने दो चुनाव आए। एक हिमाचल और दूसरा कर्नाटक। आपके आशीर्वाद से हमने दोनों राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज की।