मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से आरंग विधानसभा को विकास प्राधिकरण के द्वारा 60 लाख रूपये के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
आरंग- आरंग विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्व़ारा जनदर्शन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से सामुदायिक भवन, सी.सी. रोड़ शेड निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया के द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अन्तर्गत उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति की अनुशंसा की गई थी।
तथा उनके प्रयासों से अजा. विकास प्राधिकरण के द्वारा 60 लाख रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम तांदुल में साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, देवरतिल्दा के आश्रित ग्राम परसवानी में सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख एवं घासीदास के घर से उजउ के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, नवागांव (खु.) में यादवपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, गुल्लू में यादव में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, पचेड़ा में सतनामी पारा सामुदाकिय भवन में शेड निर्माण हेतु 05 लाख, परसदा (से.) में कंवर पारा में सामुदाकिय भवन निर्माण हेतु 05 लाख, बोड़रा में मुक्तिधाम में शेड निर्माण हेतु 05 लाख, बनरसी में पटेलपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कुण्डा (टे.) में मुक्तिधाम में शेड निर्माण एवं प्रतिक्षालय निर्माण हेतु 05 लाख, पिपरहट्ठा में प्राथमिक शाला परिसर में शेड निर्माण हेतु 05 लाख, सिवनी में यादवपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 लाख, एवं ग्राम मोहमेला में महिला रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 02 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ग्राम के सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हर्ष के साथ मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।