नगर पंचायत समोदा के हाई स्कूल में झंडा उत्तोलन के बाद किया गया छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं वृक्षारोपण
समोदा
नगर पंचायत समोदा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल समोदा में समस्त जनप्रतिनिधि एवं शाला विकास समिति व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत राष्ट्रीय गान एवं राजकीय गीत का गायन भी किया गया। जिसके बाद बच्चों में गजब का उत्साह दिखा तत्पश्चात आए हुए जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन बच्चों के नाम संदेश दिया गया
जिसमें प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष पूनमचंद साहू के द्वारा कहा गया कि मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के द्वारा हमारे नगर पंचायत समोदा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति के बाद नगर पंचायत समोदा का हर बच्चा स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण करेंगे यह हमारा सौभाग्य है, श्री साहू ने आगे कहा कि समस्त विद्यार्थियों एवं अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया गया जिसके बाद आए हुए समस्त अतिथियों के द्वारा पूनमचंद साहू के साथ नगर पंचायत समोदा के पूर्व अध्यक्ष आजूराम वंशे एवं समस्त ग्रामीण जनों के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूनमचंद साहू , प्राचार्य आज्ञाराम ठाकुर , नगर पंचायत समोदा के पूर्व अध्यक्ष आजूराम वंशे, सीएमओ नगर पंचायत समोदा केश राम साहू, इंजीनियर नेमीचंद वर्मा, मनहरण साहू ,तुलाराम निषाद, यादराम साहू, कृष्ण कुमार साहू, भुवनेश्वर निषाद, घनश्याम साहू, लक्ष्मी चंद, चक्रधारी, शिवलाल साहू ,दिलहरण यादव ,मदन पांडे जी,टिपुलाल वर्मा,मितांजली मोहंती, चेतनलाल साहू एवं शाला परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।