छत्तीसगढ़

जया किशोरी ने कर दिया बड़ा खुलासा: अरेंज मैरिज करेंगी या लव मैरिज? जानिए कौन होगा जीवनसाथी

फेमस कथावाचिका और जानीमानी मोटिवेशनल वक्ता जया किशोरी Jaya Kishori के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं जो उनकी मोटिवेशनल टिप्पणियों को फॉलो करते हैं। उनसे प्यार करने वाले हर बात जानना चाहते हैं।जया किशारी किससे और कब विवाह करेंगी? यह हमेशा बहस का विषय रहता है। जया किशारी को चाहने वाले जानना चाहते हैं कि वह शादी कब करेंगी। साथ ही उनकी अरेंज मैरिज होगी या प्रेम विवाह?

इस बारे में जानने को हर कोई उत्सुक रहता है। हाल ही में जया किशोरी ने इस बारे में बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।दरअसल, जया किशोरी की शादी को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा चुकी हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भी उनका नाम जोड़ा जा चुका है। अपनी शादी को लेकर आखिरकार खुद जया किशोरी ने चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में एक टीवी शो में जया किशोरी ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह शादी जरूर करेंगी। लव मैरिज होगी या अरेंज, इस पर उन्होंने सब कुछ साफ किया है। एक TV इंटरव्यू में जया किशोरी ने कहा कि हर किसी इंसान की शादी होती है। हर लड़की का ख्वाब होता है कि वो अपना घर बसाए। उन्होंने कहा कि वो भी शादी जरूर करेंगी।

जया किशोरी ने आगे कहा कि “मेरे सामने इतने सारे प्रश्न आते हैं कि कब शादी होगी?” उन्होंने कहा। अब तक इस बारे में इतने सवाल पूछे गए हैं कि लगता है कि मुझे शादी नहीं करनी चाहिए। शादी की तारीख कब होगी? भगवान जानता है कब होगा। उनका कहना था कि शादी एक ऐसा फैसला है जिसे सोच समझकर लिया जाता है। मैं फिलहाल बहुत व्यस्त हूँ, इसलिए अभी मेरा ऐसा इरादा नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button