रायपुर। कुछ दिन पहले भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने अपनी 209 पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत, जिला संगठन प्रभारी खूबचंद पारख, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के सहमति से की गई ।
घोषणा होते ही भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में समस्त नियुक्त पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्यों विशेष आमंत्रित सदस्यों एवं मंडल अध्यक्षों की परिचात्मक बैठक जिला कार्यालय एकात्मक परिसर में आहूत की गई जिसमें अतिथि के रूप में संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम साहू, रितेश मोहरे रायपुर जिला प्रभारी मनीष पांडे , प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, गंधर्व पांडेय उपस्थित हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं के समूह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मनीष पांडे ने आगामी विधानसभा चुनाव में जाकर कार्य एवं नव मतदाताओं से संपर्क उन्हें पार्टी के विचारधाराओं के जोड़ने की बात कही।
संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी ने संगठन द्वारा मिले दायित्व पर सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन के प्रति मिले कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।
इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों को परीचात्मक बैठक में आस्वस्थ किया की घोषित कि गई नई टीम अपनी पूरी क्षमता से विधानसभा में कार्य करेगी और राजधानी की चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा भारतीय जनता पार्टी का होगा।
इसी परिचय बैठक में जिले के उपाध्यक्ष राहुल राव,आशीष आहूजा ,अश्विनी विश्वकर्मा ,राहुल यादव, रवि सोनकर, अनिल शर्मा जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी ,प्रणय साहू जिला मंत्री मुकेश पटेल ,वासु शर्मा ,शंकर साहू ,मुकुंद ठाकुर, अनिल नायडू ,गौतमानंद ,बसंत विश्वकर्मा
सह कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, संदीप कसार,सोनू यादव, प्रकार साहू, विशाल शुक्ला, विभोर ठाकुर,अतुल यादव,आकाश तिवारी, दुलारे अंसारी,अमन ठाकुर, साजन ठाकुर, कृष्ण देवांगन,तरुण गुप्ता, एडवोकेट साईं श्रीनिवास, सीए मोहित जैन, कैलाश बेहरा, राजू टांडी,रजत साहू,प्रकाश गवली, रंजन शर्मा सहित जिला युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l