बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहित उनके समर्थको पर कार्यवाही करने एसपी को आप ने सौंपा ज्ञापन

बलौदा बाजार। आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया की 10 अगस्त को आप की रैली में बलौदाबाजार विधायक के समर्थको ने लाठी डंडो से लैस होकर अचानक हमला कर दिया जिसमें एक आप कार्यकर्ता को खिंचकर उनके साथ मारपिट किया गया तथा आप पदाधिकारीयो महिला कार्यकर्ताओ को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया गया, जिसके खिलाफ कार्यवाही करने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने विधायक समर्थको पर कार्यवाही नहीं किया हैं ।
जिससे आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने आज संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु एवं जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग के नेतृत्व में कलेक्टोरेट तक आक्रोश रैली निकालकर बलौदाबाजार एसपी से जवाब माँगने परिसर में घुसने का प्रयास किया गया, जिनको भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने गेट पर ही रोका जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बैंठकर नारेबाजी करते हुए बलौदाबाजार विधायक की गुंण्डागर्दी नहीं चलेगी बलौदाबाजार की जनता को गुंण्डा विधायक नहीं चाहिए आप कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले विधायक के गुंण्डो को गिरफ्तार करों के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया, आधे घंण्टे तक कलेक्टोरेड़ का गेट बंद रहा जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने प्रदर्शन कारियो को समझाईश देते हुए जल्द ही आरोपियो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जवाब माँगा की रैली में व्यवधान पैदा करने तथा मारपिट करने वाले विधायक समर्थको की पहचान घटनाक्रम के विड़ीयो से हुआ हैं
जिसमें साफ दिखाई दे रहा हैं की अवैध शराब बेंचने वाले कोचियो ने गाड़ी में अपराधिक प्रवित्ति के लोगों को शराब पिलाकर आप नेता संतोष यदु पर हमला करने लाया था, जिनकी पहचान वहां लगे सीसीटीव्ही में किया जा सकता हैं हुड़दंगियो में अत्यधिक लोग अवैध शराब व कई गंभिर अपराधिक मामलो में जेल जा चुके हैं । वही आप नेता संतोष यदु ने बताया की बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के खिलाफ भी जिले के थानो में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया हैं जिससे उनके समर्थको का हौसला बुलंद हैं जिनके द्वारा खुलकर पुलिस के सामने गुंण्डागर्दी कर बलौदाबाजार का माहौल खराब किया जा रहा हैं लगातार अपराधिक प्रवित्ति के लोग मारपिट के घटना के बाद से मेरे गार्डन चौंक स्थित निवास के आसपास भट रहे हैं तथा मेरा पिछा किया जा रहा हैं हो न हो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की शाजिस रची जा रही हैं जल्द ही कार्यवाही नहीं किया जाता तो आप के द्वारा कलेक्टोरेड़ के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रदर्शन करने वालो में संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , संयुक्त जिला सचिव मुकेश साहु , विशाल महिलांगे , एससी जिलाध्यक्ष सागर रात्रे , युवा जिला उपाध्यक्ष विजय बांधे , महिला जिला सचिव गीता यादव, पलारी ब्लाँक अध्यक्ष रामनारायन निषाद , धिरज यादव , केजराम बंजारे , सर्कल प्रभारी संतोषी टंण्डन , हेमलता शर्मा , अनारकली पहरे , बोना , सावित्री , नमिना , चित्ररेखा , हेमा , चमेली , मिना , सुर्मित , सावित्री , राजकुमारी , विणा , शांति , राधा , प्रिति , जासमिन , मोहनबाई , मुनिया , ललिता , धरम , मनीषा , संतरा मानिकपुरी , द्रोपति , नागेश्वरी , शैलदेवी एवं आप कार्यकर्ता शामिल हुए।