आरंग में ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ
रंग. जिले में पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का शानदार आयोजन ग्राम पंचायत गुल्लस मैट यूनिवर्सिटी में किया गया।
हर साल इसी तरह से इस साल भी छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेलों की शुरुआत गांव लेवल से जोन लेवल के आयोजन के बाद हुई थी। मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश देवांगन अध्यक्ष जिला पंचायत आरंग रहे।
उन्होंने अपनी उद्बोधन में कहा कि छग सरकार के मुखिया भूपेश बघेल एवं डा. शिव कुमार डहरिया मंत्री के निर्देशा अनुसार छग राज्य भर खेलो का आयोजन किया गया है।
अखिलेश देवांगन अध्यक्ष जिला पंचायत आरंग ने आगे कहा कि गांव स्तर से लेकर जोन ब्लॉक जिला राज्य स्तर पर अपनी पहचान माता-पिता और गांव के नाम से खेलना होता है।
खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए। छग के खेल में प्रतिभा को निखारना और खिलाड़ी वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना उनके खाते में जमा हो जाएगा।
छग सरकार संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर सरहनीय कार्य कर रही है। अखिलेश देवांगन अध्यक्ष जिला पंचायत आरंग ने सभी खिलाड़ियों के भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जिला पंचायत आरंग, मोहन साहू प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, मैथ्स यूनिवर्सिटी खान सर, कुमार सिंह लहरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ईशान चंद्राकर प्रतिनिधि जिला सदस्य, चंद्रशेखर साहूप्र तिनिधि जिला सदस्य, सौरभ साहू सरपंच ग्राम खमतराई, महेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी, जोधा साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी, प्रेम ढीढी सरपंच ग्राम गुल्लू, संतोष साहू सरपंच ग्राम पंचायत नागपुर, किशोर बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी, वडोदरा बासवर सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी, गणेश गृतलाहारे सरपंच ग्राम पंचायत सेजा, दुर्गेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेजा, दुर्गेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेजा बफ़ेलो, अमर नाथ वर्मा सरपंच ग्राम घोरभट्टी, अश्वनी गजेंद्र सरपंच ग्राम सेमरिया, राकेश प्रधान खेल अधिकारी, जिला पंचायत के कर्मचारी, सचिव गण राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव सचिव कई लोग उपस्थित थे।